आरुषि-हेमराज डबल मर्डर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को पलटतेहुए तलवार दंपति को बरी कर दिया है. कोर्ट ने तलवार दंपति को बेनिफिट ऑफ डाउट काफायदा दिया है. आज ही चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावकी तारीख बता दी है. 9 नवंबर को वोटिंग होगी और उसके बाद 18 दिसंबर को काउंटिंगहोगी. लल्लनटॉप इस पूरे चुनाव की ग्राउंड रिपोर्टिंग करेगा. तीसरी खबर है क्रिकेटके मैदान से, जहां से नेहरा जी सन्यास लेने जा रहे हैं. चौथी खबर मिथ बस्टर है.