कुलदीप यादव. आकाश चोपड़ा की मानें तो मौजूदा वक्त में दुनिया के बेस्ट स्पिनर. कुलदीप Asia Cup 2023 में बेहतरीन बोलिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के बीते दो मैचेज़ में नौ विकेट निकाले हैं. 28 साल के कुलदीप ने भारत के बीते दोनों मैचेज़ में मैच विनिंग परफ़ॉर्मेंस दी है. पाकिस्तान के खिलाफ़ पांच विकेट लेने वाले कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ़ चार विकेट निकाले. देखें वीडियो.