धर्मशाला में चल रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में कुलदीप यादव ने पांच विकेट ले डाले. इसके साथ ही कुलदीप ने नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला. अब कुलदीप गेंदों के लिहाज से सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने वाले बोलर हैं. कुलदीप ने इस रिकॉर्ड के लिए 1871 गेंदें लीं. अक्षर पटेल ने इसके लिए 2205 जबकि बुमराह ने 2465 गेंदें ली थीं.