आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तैयार है. उन्होंने नीलामी मेंमिचेल स्टार्क को 24 करोड़ से ज्यादा में खरीदकर, भारी खरीदारी की. स्टार्क केसाथ-साथ उन्होंने गस एटकिंसन, मुजीब-उर-रहमान और कई खिलाड़ियों को खरीदा है. टीमतैयार है, लल्लनटॉप स्पोर्ट्स टीम ने थोड़ा एनालिसिस करने की कोशिश की. आप केकेआरटीम के बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बताएं और हमें उनके लिएअपनी प्लेइंग 11 भी बताएं. देखें वीडियो.