हॉन्गकॉन्ग के एक चतुर आदमी ने ‘बिज़नेस के नास्त्रेदमस’ टाइप काम किया है. नाम- लीका शिंग. पइसे वाले बिज़नेसमैन हैं. इन्होंने 2015 में एक इन्वेस्टमेंट किया था. 30मिलियन डॉलर यानी करीब 227 करोड़ रुपए का. 2019 तक ये इन्वेस्टमेंट ज्यों का त्योंपड़ा रहा. लेकिन पिछले छह महीने में ली के उस इन्वेस्टमेंट में ऐसा गज़ब का बूम आयाकि रकम बढ़कर 22.7 हजार करोड़ रुपए हो गई. यानी 100 गुना ज़्यादा.