अमित शाह ने बात की थर्ड डिग्री टॉर्चर की. फिल्मों में भी थर्ड डिग्री की बात करतेहुए सुनाई देते हैं लोग. कोई बहुत ही घटिया फिल्म देखने चला जाए तो हॉल से निकलकेकहता है क्या थर्ड डिग्री टॉर्चर था. हमने लोगों से पूछा कि थर्ड डिग्री टॉर्चरकहने पर उनके ध्यान में क्या आता है. तो हमें ये जवाब मिले: बहुत मारते पीटते हैं.नाखून उखाड़ लेते हैं. भूखा-प्यासा रखते हैं. आंख में मिर्ची डाल देते हैं.