भारत के लिए हॉकी पहले दो गोल दागने वाले शख्स का नाम था बलबीर सिंह दोसांझ उर्फबलबीर सिंह सीनियर. तीन बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी लेजेंड बलबीर सिंहसीनियर नहीं रहे. सोमवार, 25 मई को सुबह 6:30 बजे चंडीगढ़ में उनका निधन हो गया. वो96 साल के थे. उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल मेंउन्हें 8 मई को भर्ती किया गया था. तमाम हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रही हैं.