टीवी डिबेट में गरमा-गरमी कोई नई बात नहीं. लेकिन इस बार आमने-सामने थे बाबा-रामदेवऔर एक एलोपैथिक डॉक्टर. बहस का मुद्दा था बाबा रामदेव का वह बयान, जिसमें उन्होंनेएलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर ही सवाल उठा दिए थे. टीवी डिबेट में इंडियन मेडिकलएसोसिएशन (IMA) के महासचिव डॉक्टर जयेश लेले भी मौजूद थे. रामदेव और डॉक्टर लेले केबीच तीखी बहस हुई. डॉक्टर लेले ने बहस के दौरान ही बाबा रामदेव को डांटना शुरू करदिया. कौन हैं डॉक्टर जयेश लेले? देखिए वीडियो.