23 दिसंबर, 2004. चेन्नई में इंडिया और बांग्लादेश का मैच. एक लंबे बाल वाले विकेटकीपर को पहली बार नीली जर्सी में देखा गया. नाम सभी जानते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी. दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर का नाम अगर आज किसी बच्चे से भी पूछा जाए, तो वो ये ही नाम लेगा. लेकिन 23 दिसंबर, 2004 के दिन जब दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशर खेलने उतर रहा था, तो उससे 10 महीने पहले एक खिलाड़ी अपना आखिरी मैच खेल रहा था. मैच था ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच. उसने क्रिकेट की डिक्शनरी में ‘फिनिशर’ शब्द को जगह दिलवाई थी. उस खिलाड़ी का नाम है माइकल ज्वुइल बेवन.