कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. सीएम सिद्धारमैया अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए.दो सीट पर लड़े. एक जीते. दूसरी हार गए. बीएस येदियुरप्पा ने खूब जोर लगाया लेकिनबहुमत न पा सके. फिर भी सरकार बनाने के जोर में लगे हुए हैं. सबसे छोटी पार्टी होनेके बावजूद सत्ता की मलाई काटने की तैयारी में है कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस.लेकिन राजनेताओं के उन बच्चों का क्या हुआ जो इस बार कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लड़रहे थे. जानकारी इस वीडियो में है.