UPSC टॉपर कनिष्क कटारिया ने कहा है- ये बड़े सुखद आश्चर्य वाला क्षण है. मैंने कभीउम्मीद नहीं की थी की मुझे (यूपीएससी के एग्जाम में) पहली रैंक हासिल होगी. मैंअपने माता-पिता, बहन और अपनी गर्लफ्रेंड का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरीमदद की और मेरा मनोबल बढ़ाया. आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता कि लोग अपनी गर्लफ्रेंडको क्रेडिट दें. ये एक बेहद सुखद एहसास है.