करण जौहर अपने करियर की मैग्नम ओपस लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है ‘कलंक’. रिश्तों के उधेड़बुन में फंसी इस कहानी के पर्दे पर उतारने के लिए करण जौहर को 15 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा. लेकिन अब इंतज़ार खत्म हो चुका है. अभिषेक वर्मन डायरेक्टेड इस फिल्म की चर्चा तो इसकी शूटिंग की शुरुआत से ही हो रही है. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के किरदारों के पोस्टर्स रिलीज़ कर जनता का एक्साइटमेंट बढ़ाया. और 12 मार्च को ‘कलंक’ का पहला टीज़र रिलीज़ किया गया. आइए जानते हैं कि हमें इस टीज़र में क्या देखने को मिला है.