कगीसो रबाडा. साउथ अफ्रीका के बहुत तेज फेंकने वाले बोलर. हाल के महीनों में फॉर्म बहुत अच्छी नहीं थी. लगातार रन लीक कर रहे थे. और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें विकेट भी नहीं मिल रहे थे. मतलब चहुंओर निराशा ही छाई थी. लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी मैच में उन्होंने सारा हिसाब चुकता कर लिया. देखिए वीडियो.