लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे 'कहानी किसी रोज़' की गौरी टोंक और उनके पति यश टोंक से. आज हम इनसे इनकी एक्टिंग लाइफ से इतर बात करेंगे. बता दें कि इनकी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसीके बीच 13 साल का गैप है. ये सुनकर आप चौंक गए होंगे और कुछ को ये नॉर्मल भी लगा होगा. अब इनसे इसी बारे में बात करेंगे कि इन्हें पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान क्या दिक्कतें हुईं. इस दौरान इन्हें किन-किन बातों से फायदा पहुंचा और क्या हेल्थ टिप इन्होंने शेयर किया, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.