अक्सर आपने भी गौर किया होगा अगर पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत लेकर जाते हैं,तो पुलिस FIR दर्ज करने से पहले हज़ार तरह के सवाल पूछती है. कहीं न कहीं ये सही भीहै. लेकिन क्या आप एक बात पर यकीन करेंगे झारखंड के तबरेज को जब पुलिस थाने लेकरगई, तब पुलिस ने उसका बयान तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसमें मारपीट का ज़िक्र नहींकिया.