जय शाह. BCCI के सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट. जय आजकल खूब चर्चा में हैं. और उनके चर्चा में रहने की ज्यादातर वजहें नेगेटिव ही हैं. या ये भी कह सकते हैं कि जय शाह आजकल सिर्फ़ नेगेटिव वजहों से चर्चा में हैं. जय शाह की अगुवाई वाली ACC ने एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होने दिया. ये बात फ़ैक्ट है. पाकिस्तान कागजों में Asia Cup 2023 का मेजबान है लेकिन टूर्नामेंट का 75 फीसदी हिस्सा श्रीलंका में हुआ, हो रहा है, होगा. देखें वीडियो.