जावेद अख्तर. कवि और गीतकार. उन्होंने एक ट्वीट किया. ट्वीट लाउड स्पीकरों के जरिए अज़ान देने पर था. उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकरों से अज़ान देने से दूसरे लोगों को तकलीफ होती है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जावेद अख्तर को घेर लिया. जावेद अख्तर से पहले सोनू निगम ने भी इसी तरह की बात कही थी. उन्होंने साल 2017 में लाउड स्पीकरों से अज़ान दिए जाने पर सवाल उठाए थे.