भारत-पाकिस्तान के बीच हाई प्रोफाइल वर्ल्ड कप मैच खत्म हो गया है. भारत नेपाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. अब इस मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए तमिलनाडुके मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने नाराजगी जाहिर की है. वीडियोमें दिख रहा है कि ग्राउंड से पवेलियन लौटते हुए एक पाकिस्तानी प्लेयर के सामनेस्टेडियम में बैठे फैंस जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं. उदयनिधि नेकहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. देखेंवीडियो.