Laptop और smartphone शोले फिल्म के जय-वीरू की तरह हैं. एकदम पक्के वाले दोस्त औरदोस्ती निभाते भी बढ़िया तरीके से हैं. जो काम स्मार्टफोन पर होता है आमतौर पर उसकोलैपटॉप पर करने में कोई मुश्किल नहीं. WhatsApp से लेकर Email तक आसानी से दोनोंडिवाइस पर सिंक हो जाते हैं. फ़ोटो गैलरी देखना कितना आसान है वो सबको पता है. ये सबआपको पता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि ऐप्स और फोटो गैलरी से इतर लैपटॉप से फोनकॉल भी किया जा सकता है. अभी आप बोलोगे कि हम वॉट्सऐप कॉल या Google Meet पर होनेवाले कॉल की बात कर रहे हैं तो आपने हमको हल्के में ले लिया शायद. देखें वीडियो.