हार्दिक पंड्या और ईशान किशन. टीम इंडिया के दो बढ़िया बैटर. दोनों ने मिलकरपल्लेकल में भारतीय टीम को ना सिर्फ़ संभाला, बल्कि ठीकठाक हालात तक भी पहुंचादिया. एशिया कप 2023 के इंडिया vs पाकिस्तान मैच में इन्हीं दोनों ने मिलकरपाकिस्तानी बोलर्स को रोका. दोनों ने मिलकर भारत के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली.इससे पहले, रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उनका ये फैसला शुरू मेंही ग़लत साबित होने लगा. कुल 15 के टोटल पर खुद रोहित और 27 पर विराट कोहली भी आउटहो गए. इसके बाद अच्छे टच में दिख रहे श्रेयस अय्यर भी 48 के टोटल पर वापस चल दिए.देखें वीडियो.