IPL झूमकर चल रहा है. और इसे झुमाने वाले फैक्टर्स में भोजपुरी कॉमेंट्री भी शामिलहै. भोजपुरी कॉमेंटेटर्स का जलवा है. लोग हर रोज ही उन पर बात कर रहे हैं. और इनतमाम बातों को शुरू करने वाले लोगों में एक्टर रवि किशन भी शामिल हैं.रवि किशन नेIPL2023 के पहले ही मैच में भौकाल बना दिया. और अब लोग हर तरफ भोजपुरी कॉमेंट्री कीही चर्चा कर रहे हैं. देखिए वीडियो.