दिल्ली वालों के लिए IPL2023 की शुरुआत सही नहीं हुई है. लखनऊ के खिलाफ़ पहले ही मैच में उन्हें करारी हार मिली. और इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार रहे मार्क वुड. 194 चेज करते हुए दिल्ली की गाड़ी सरपट दौड़ रही थी. लेकिन तभी वुड ने आकर ना सिर्फ इनकी चेन खींची, बल्कि इंजन को ही गाड़ी से अलग कर दिया. देखें वीडियो.