IPL 2023 से 2027 के लिए जारी मीडिया राइडट्स की बोली पूरी हो गई है. BCCI ने मीडिया के अधिकार बेचने के लिए दो अलग-अलग ग्रुप बनाए थे. जिनमें टीवी राइट्स के लिए पैकेज A और डिजिटल राइट्स के लिए पैकेज B बनाया गया था. क्रिकइंफो से मिल रही ख़बर के मुताबिक पैकेज A, टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपये प्रति मैच में बिके हैं. वहीं पैकेज B यानी डिजिटल राइट्स के लिए सबसे बड़ी बोली 48 करोड़ रुपये प्रति मैच की लगाई गई है. देखें वीडियो