IPL. दुनिया की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज लीग. पूरी दुनिया के क्रिकेटर यहां खेलने केलिए मरे जाते हैं. और उन क्रिकेटर्स के तमाम सपनों में एक सपना ये भी होता है कि वहडेब्यू पर कमाल कर देंगे. कई बार ऐसा हुआ भी है. तमाम क्रिकेटर्स ने अपने डेब्यू परयहां गदर काटा भी है. देखें वीडियो.