विराट कोहली. कप्तान हैं… सॉरी थे. कुछ मिनट पहले तक रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान रहेकोहली का अटैकिंग रवैया ही उनकी पहचान है. टीम को विकेट मिलने से लेकर चौका-छक्कापड़ने तक, कोहली कभी भी अपना जोश दिखा सकते हैं. और इसी चक्कर में वह कई बार कुछऐसा भी कर जाते हैं जो उनके फ़ैन्स को भी पसंद नहीं आता. कोलकाता नाइट राइडर्स केखिलाफ सोमवार, 11 अक्टूबर को हुए IPL 2021 के एलिमिनेटर में भी कुछ ऐसा ही हुआ.यहां कोहली जोश-जोश में अंपायर से भिड़ गए. और बाहर बैठे लोगों ने इसे दिल पर लेलिया. देखें वीडियो.