शारजाह क्रिकेट स्टेडियम. UAE का सबसे मशहूर और पुराना स्टेडियम. शारजाह का ग्राउंड काफी छोटा है और इसके चलते इसकी बाउंड्री भी नजदीक है. पिछले IPL सीजन इस मैदान पर गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई थी. लेकिन IPL 2021 के दूसरे लेग में शारजाह में ज्यादा रन नहीं बने हैं. देखिए वीडियो.