क्रिकेट में एक पुरानी कहावत है- Catches wins matches. मतलब कैच लेकर ही आप मैचजीतते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को ये बात याद रखनी चाहिएथी, लेकिन वो भूल गए. उनके द्वारा ड्रॉप किए गए एक कैच ने चेन्नई सुपर किंग्स सेमैच छीन लिया. कृष्णप्पा गौतम ने शिमरॉन हेटमायर का कैच क्या छोड़ा, चेन्नई मैच हीहार गई. बता दें कि दुबई में खेले गए IPL 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली नेचेन्नई को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया. और इस जीत के साथ ही दिल्लीपॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गयी है. दिल्ली ने 13 मुकाबलों में 10 जीतहासिल की है. और टीम के 20 पॉइंट्स है. देखिए वीडियो.