भारतीय क्रिकेट टीम का 18 साल का घमंड टूट गया है. ये सिलसिला न्यूज़ीलैंड ने तोड़दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर न्यूज़ीलैंड ने भारत को 113 रनसे हराया. मैच में 13 विकेट लेने वाले मिचल सैंटनर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मिचल सैंटनर दूसरी पारी में भी न्यूज़ीलैंड केहीरो रहे. दूसरी पारी में सैंटनर ने सरफ़राज़ खान और रविचंद्रन अश्विन के विकेट्सभी अपने नाम किए. 42 रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के आखिरी विकेट के रूपमें आउट हुए. देखें वीडियो.