नई शक्तियों से ज्यादा पावरफुल बने पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीरके लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है. सैन्य प्रमुख के सामने एक तरफ मुस्लिम उम्माह, तोदूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप हैं. अब मुश्किल ये है कि जाएं तो किसकीतरफ जाएं. पाकिस्तान से अमेरिका क्या चाहता है? मुस्लिम उम्माह को लेकर आसिम मुनीरकी क्या टेंशन है? जानने के लिए देखें दुनियादारी का ये एपिसोड.