भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर. इन दोनों की सोशल मीडिया पर खूबचक्चा हो रही है. वजह- इन दोनों बल्लेबाजों ने सीरीज़ के तीसरे दिन मुश्किल मेंफंसी टीम इंडिया को अपनी शानदार बल्लेबाजी करके निकाला. विराट कोहली भी इन दोंनोंके प्रदर्शन से खुश हैं. दोनों ने टीम को 186 रनों से 309 रनों तक पहुंचा दिया.दोनों ने 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. जिसमें शार्दुल ठाकुर ने 67, जबकिवाशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की शानदार पारियां खेली. देखिए वीडियो.