चेतेश्वर पुजारा. जिनकी बैटिंग पर तमाम जोक बनते हैं. लेकिन अक्सर यही बैटिंगभारतीय टीम को बचाती है. पुजारा को बीते कुछ वक्त से टीम इंडिया की दीवार माना जारहा है. लेकिन हालिया प्रदर्शन देखें तो इस दीवार में दरार पड़ती दिख रही है. साल2020 में पुजारा के आउट होने के तरीकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसा लग रहाहै कि बोलर्स ने उनका तोड़ निकाल लिया है. देखिए वीडियो.