रणवीर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ रिलीज़ होने से पहले से ही अपनेरैप-सॉन्ग्स के लिए चर्चा में आ गई. इसका एक गीत ‘अपना टाइम आएगा’ तो पैरोडी बनानेवालों के लिए इतना चर्चा में रहा कि इसके दसियों पैरोडी वर्ज़न यू -ट्यूब पर तैरनेलगे. और इसी सीरीज़ में लेटेस्ट है इंडियन रेलवेज़ का पैरोडी गीत – तेरा टाइम आएगा.ये पैरोडी इंडियन रेलवेज़ के वेस्टर्न ज़ोन (यानी वेस्टर्न रेलवेज़) ने बनाई है. इसेबाद में रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. देखिए येवीडियो.