भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीत लिया है. Hockey 5s Asia Cup 2023 के इस मुक़ाबले को भारत ने पेनल्टीज़ में जीता. तय वक्त तक 4-4 से बराबर रहने के बाद मुक़ाबला पेनल्टीज़ में गया. इससे पहले भारत ने शनिवार को ही हुए सेमी-फ़ाइनल में मलेशिया को 10-4 से मात दी थी. देखें वीडियो.