इस पूरे दौरे में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह हावी रही. पहली बार ये देखागया कि इंडिया हमेशा एक कदम आगे थी. सीरीज़ का पहला मैच जीता. ऑस्ट्रेलिया ने दूसराजीतकर बराबरी की, तो इंडिया ने तीसरे में पलटवार करते हुए फिर बढ़त बना ली. चौथाड्रॉ रहा और भारत सीरीज जीत गई. ये 71 साल बाद हुआ.