भारत-पाकिस्तान का मैच. लोग कहते हैं कि क्रिकेट में इससे बड़ा कोई मैच ही नहीं है.हाल के सालों में इसकी अहमियत और बढ़ गई है. भारत और पाकिस्तान बस एशियन क्रिकेटकाउंसिल (ACC) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इवेंट्स में ही भिड़ते हैं. औरहर बार इनकी भिड़ंत खूब चर्चा बटोरती है. लोग ये मैच देखने के लिए कुछ भी करने कोतैयार रहते हैं. लेकिन संडे, 10 सितंबर को Asia Cup 2023 के मुक़ाबले में अलगनज़ारा दिखा. देखें वीडियो.