2017 में इंडिया में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट ने इंडियन फुटबॉल को उसकी अगली पीढ़ी दी गई. जिनमें अमरजीत कियम, सुरेश वांगजम, धीरज सिंह और केपी राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल थे. एक और नाम था, जिसपर इंडिया के डिफेंस को संभालने का जिम्मा था. ये नाम था अनवर अली का. बाकी सारे प्लेयर्स की तरह ही अली भी उस दौर में इंडियन एरोज़ के लिए खेलते थे. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो