भारतीय किक्रेट टीम के तेज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर लौट चुकेहैं. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल रहे हैं, हालांकि, इसी बीचब्रेक में रोहित शर्मा पॉपकॉर्न का लुत्फ उठा रहे थे. कमेंट्री के दौरान अभिषेकनायर ने इस बात पर चिंता जाहिर की. नायर ने ऐसा क्यों किया? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.