सोशल लिस्ट में आज बात ध्रुव राठी की. दिवाली से पहले Dhruv Rathee ने कुछ वीडियोजबनाए जिसमें वायु प्रदूषण और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी की बात की. ध्रुव राठी ने कहाकि प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी आपकी क्षमता में है, वह करना चाहिए. लोगों नेइन वीडियोज पर लिखा कि वे ध्रुव राठी को ‘सबक’ सिखाने के लिए ज़्यादा पटाखेजलाएंगे. बाद में बढ़े हुए AQI के स्क्रीनशॉट्स भी खूब चले.