बिहार चुनाव में सीटों को लेकर रस्साकशी मची हुई है. दरभंगा की गौरा बौराम सीट परसियासी ड्रामा चल रहा है. पहले यह सीट राजद नेता अफजल अली खान को मिली थी, लेकिनबाद में इसी सीट को वीआईपी के एक उम्मीदवार को दे दी गई. हालांकि, अब यह देखनाहोगा की तेजस्वी यादव क्या करेंगे? अफजल अली खान के बाद वीआईपी को यह सीट कैसेमिली? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.