अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है. विश्व कप 2023 का यह लीग मैचएकतरफा रहा जहां बाबर आजम की टीम खेल के हर पहलू में हार गई. मैच के बाद भारतीयफैंस इस प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. इस मैच को देखने के लिए अमेरिका और ऑस्ट्रेलियासे कई फैंस आए थे. ऐसा ही एक फैन मैच से पहले की गई टिप्पणी को लेकर शोएब अख्तर परभड़क गया. अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें.