करण थापर. देश के एक बड़े पत्रकार. उन्होंने इस देश के लगभग सभी बड़े लोगों काइंटरव्यू लिया. उन्हीं में से एक था नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू. जो उन्होंने गुजरातमें लिया था. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. करण थापर का एक इंटरव्यू मोदी नेबीच में ही छोड़ दिया था. जो आज भी चर्चा में रहता है. अपनी किताब में करण थापर नेउस इंटरव्यू के आगे-पीछे हुए घटनाक्रम का ब्यौरा दिया है. सुनते हैं मोदी और थापरसे जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा