18 साल की उम्र में इंडिया डेब्यू. ये हर क्रिकेटर के वश की बात नहीं है. नेशनलटीम से खेलना एक बात है. उस टीम से ड्रॉप होकर फिर वापसी करना, कोई साधारण बात नहींहै. इन सबसे मुश्किल है, एक ऐसी पारी खेलना, जो आपको इतिहास में अमर बना दे, वो भीतब जब मेंटली बहुत दबाव से गुजर रहे हों. टीम में जगह तक पक्की नहीं हो. यहां तक किये तक नहीं पता हो कि बैटिंग आएगी तो किस नंबर पर आएगी. जी हां, हम बात वीमेंसवर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में सेंचुरी जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स (JemimahRodrigues) की ही कर रहे हैं. वही जेमिमा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 339 रन केटारगेट को 9 बॉल रहते हासिल करने में टीम इंडिया का एक छोर अंत तक संभाले रखा. जेेेमिमा ने 134 बॉल्स में 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रनों की पारी खेली. क्याहै इस शानदार खिलाड़ी की कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.