सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ ने ताजा जारी ICC रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी है. साथ ही पिछले साल क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले विस्फोटक खिलाड़ी ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया है. T20I रैंकिंग में सूर्या के कुल 908 रेटिंग पॉइंट हैं. इसके साथ ही Virat Kohli को पीछे छोड़ते हुए सूर्या ऑस्ट्रेलियन कप्तान आरोन फिंच और इंग्लैंड के ओपनर दाविद मलान के क्लब में शामिल हो गए हैं.