ये दशक पूरा होने में चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानीICC ने इस दशक की महिला और पुरुष टीम चुनी है. तीनों फॉर्मेट के लिए. यानी किटेस्ट, वनडे और टी20 के लिए. दशक की वनडे और टी20 पुरुष टीम की कमान दी गई हैमहेंद्र सिंह धोनी को. टी20 टीम में उनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली औरजसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. यानी कुल चार भारतीय खिलाड़ी. क्रिस गेल को रोहितशर्मा के साथ ओपनर चुना गया है. नंबर 3 पर आरोन फिंच, 4 पर कोहली, 5 पर एबीडीविलियर्स, फिर मैक्सवेल और नंबर 7 पर धोनी. कीरोन पोलार्ड टीम में ऑलराउंडर हैं.बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा टीम की पेस बैट्री हैं. जबका राशिद खान स्पिनर. देखिएवीडियो.