भारत में मिडिल क्लास के दो स्टैंडर्ड सपने होते हैं – अपना घर और अपनी कार.स्प्लेंडर वाला भी जब कसट की कमाई बचा-बचाकर घर बनाता है, तो गेट बड़ा ही लगवाताहै. कि कार आए तो घर के अंदर खड़ी हो सके. और कार जब आती है तो उसका जान से ज़्यादाखयाल रखा जाता है. शोरूम से बाहर ही तब निकालते हैं, जब उसमें आगे-पीछे क्रैश गार्डयानी बंपर के आगे एक और बंपर लग जाता है. कि टक्कर आगे से हो, चाहे पीछे से, कार परआंच न आए. पेंट भी सलामत रहे और डेंट भी न पड़े. एसयूवी या जीप हो, तो बंपर गार्डसे गाड़ी की अपील बढ़ जाती है. मस्क्यूलर लुक मिलता है. लेकिन यही बंपर गार्ड आपकीऔर सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान का दुश्मन बन सकता है. इसीलिए सरकार कामानना है कि बंपर लगाने पर रोक लगा देनी चाहिए. इसका क्या, क्यूं, कैसे वगैरह हमआपको बता दे रहे हैं. ताकि आप चालान कटने से पहले तय कर सकें कि बंपर रखना है यानहीं. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.