रामनवमी पर निकले जुलूसों के बाद बंगाल और बिहार के कुछ शहरों में हिंसा भड़क गई.जिस राम के नाम पर इस देश में लोग दुकान (परचून से लेकर राजनीति की) चलाते हैं, उसीके नाम पर जो फसाद खड़ा हुआ, लोगों के घर जल गए, बच्चे मार दिए गए.