IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. पुरानी 8 फ्रेंचाइजीज ने अपने भरोसेमंदखिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इनमें कुछ सीनियर्स खिलाड़ी हैं वहीं कुछ युवाचेहरे. ये वो युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL 2021 में बढ़िया प्रदर्शन किया. ये लंबेसमय तक टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं. IPL 2022 का मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिएपहला IPL सीजन होगा. पहली बार उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग में खेलने का मौकामिलेगा. वहीं कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी भी हैं, जिनके लिए IPL 2022 आखिरी सीजन हो सकताहै. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें फै़न्स शायद आखिरीबार IPL खेलते हुए देखें. देखें वीडियो.