शार्दुल ठाकुर. साल 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के हीरोज में से एक. शार्दुलने इस सीरीज के आखिरी टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी की थी. गाबामें खेले गए इस डिसाइडर मैच की पहली पारी में शार्दुल और सुंदर ने 123 रन की सबसेबड़ी साझेदारी की थी. लेकिन दूसरी पारी में शार्दुल महज़ दो रन बनाकर आउट हो गए थे.और उनके आउट होने के तरीके से भड़के टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा ने कप्तानअजिंक्य रहाणे से कहा था- ‘मैच खत्म होने के बाद मैं इसको सबक सिखाऊंगा’. देखेंवीडियो.