मोहम्मद सिराज और एशिया कप 2023 का फाइनल मैच. मैच जो भारत और श्रीलंका के बीच खेलागया. भविष्य में कभी इस मैच की बात होगी तो मोहम्मद सिराज का नाम जरूर आएगा और अगरमोहम्मद सिराज की बात होगी तो इस मैच का जिक्र जरूर आएगा. आना भी चाहिए. क्योंकि इसरिकॉर्ड तोड़ मैच में सिराज का उतना ही योगदान रहा जितना हमारे जिंदा रहने मेंऑक्सीजन का होता है. लेकिन इस मैच से पहले सिराज कब चर्चा में रहे आइए जानते हैं.देखें वीडियो.