‘लवयात्री’ एक बेसिक लव स्टोरी है, जिसमें लीक से हटकर कुछ भी करने की कोशिश नहीं की गई है. जीवन के 20-22 बसंत देख चुका एक लड़का है, जिसके जीवन में सिर्फ गरबा है. लेकिन यही गरबा उसके लाइफ की सबसे बड़े इवेंट तक उसे पहुंचाता है. जो कि एक लड़की है. लड़का है सुश्रुत यानी आयुष शर्मा और लड़की है मिशेल उर्फ मनीषा यानी वरिना हुसैन. वीडियो में फिल्म रिव्यू के ज़रिए जानिए कैसे इन दोनों की कहानी आगे बढ़ती है.